योगी कैबिनेट की बड़ी बैठक, नजूल अध्यादेश फिर लटका

योगी कैबिनेट की बड़ी बैठक, नजूल अध्यादेश फिर लटका 

उत्तर प्रदेश में विकास के रथ को गति देने के लिए समय समय पर कैबिनेट बैठक के माध्यम से कई प्रस्ताव लाये जातें हैं और उसके बाद उन पर मुहर लगकर क्रियान्वन शुरू कर दिया जाता है। लगातार कैबिनेट बैठक होने के आसार थे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार एक गंभीर और स्टार प्रचारक की तरह ही भाजपा की राह आसान करने के लिए झारखण्ड, महाराष्ट्र और यूपी के उपचुनाव में  जोरदार प्रचार करते नज़र रहे थे।  आज इसलिए समय के हिसाब से आज कैबिनेट बैठक आयोजित की गयी। जिसमे सामने आये 24 में से 23 प्रस्ताव पर मुहर लग गयी पर बहुप्रतीक्षित नजूल अध्यादेश इस बार फिर अटक गया है। तो चलिए जानते हैं कि आज किन 23 प्रस्तावों पर मुहर लग गई  

कैबिनेट बैठक में यूपी के कॉलेजों में नये पद सृजित किए गए हैं जिसके तहत  

71 महाविद्यालय में 71 प्राचार्य, डेढ़ सौ सहायक प्राचार्य, 600 के करीब क्लर्क नियुक्त किए जाएंगे.

बिजनौर में निजी विश्वविद्यालय को अनुमति दी गई है. 

इस व्यवस्था के मुताबिक अगले पांच साल में उत्तर प्रदेश के हर जिले में एक विश्वविद्यालय खोला जाएगा

चित्रकूट में 800 मेगा वाट का सोलर पॉवर प्लांट लगेगा. यहां से सब स्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन होगी जो ग्रीन एनर्जी कारीडोर का हिस्सा होगा. 

महाकुंभ के लिए देश भर में रोड शो होंगे साथ ही साथ  नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मारिशस में रोड शो कराने की योजना है। 

वाहन और रोड शो के लिए 48 करोड़ खर्च किए जाएंगे. 20 से 25 लाख रुपये एक रोड शो किया जाएगा.

कानपुर के 80 गांव कानपुर विकास प्राधिकरण में जोड़े गए हैं.जिसको अनुमति दे दी गई है.कानपुर शहर की सीमा का विस्तार हो जाएगा.


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार  नौ विकास प्राधिकरण और हाउसिंग बोर्ड को 4164 करोड़ सरकार देगी. इसके जरिए भूमि अर्जन किया जा सकेगा. सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद, खुर्जा, बांदा और मेरठ विकास प्राधिकरण को यह पैसे दिए जाएंगे.

इसके अलावा लखनऊ विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद को लखनऊ के लिए 1200 करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव पारित जिससे लखनऊ के विकास में कोई कोर कसर न बचे।  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.