किंग खान का एअरपोर्ट लुक हुआ वायरल
बॉलीवुड के किंग खान बीते कई दिनों से चर्चा में बने है. बता दें कि पहले उनकी आंख में हुई दिक्कत की वजह से उन्हें खूब लाइमलाइट मिली. जिसके बाद ही उन्हें विदेश जाकर अपनी आँख का इलाज करवाना पड़ा. उस दौरान उन्हें मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जिसका लुक काफ़ी वायरल हुआ था. वहीं एक बार फिर शाहरुख़ खान को mumbai ऐपोर्ट पर स्पॉट किया गया लेकिन इस बार वो किसी दुसरे काम के बाद मुंबई लौटे हैं. आपको बता दें कि दुबई में आईफा 2024 का आयोजन किया गया था. जिसे शाहरुख खान और विक्की कौशल ने होस्ट किया था. इस इवेंट की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
वहीं इवेंट से वापसी के दौरान शाहरुख़ खान को एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जिसके तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है. शाहरुख़ खान के फैंस फोटोज पर तरह तरह के कमेंट्स कर उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं.
संडे की रात को शाहरुख खान अबु धाबी से वापस आ गए हैं. शाहरुख को देखने के लिए एयरपोर्ट पर उनके ढेर सारे फैंस इकट्ठे हुए थे.
शाहरुख के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट के साथ डेनिम पहनी थी. साथ ही हाथ में एक ब्लू कलर की जैकेट पकड़े हुए थे. शाहरुख ने सिर पर टोपी भी लगाई हुई थी.
No Previous Comments found.