कटेहरी विधानसभा में गरजने से पहले अखिलेश का बड़ा बयान
समाजवादी पार्टी (सपा) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे। वह पड़ोसी जनपद अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हुए।लेकिन उससे पहले अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य और केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनहित के मुद्दों से ध्यान भटका रही है और उत्तर प्रदेश में सपा सरकार की वापसी तय है।अखिलेश यादव का यह बयान उत्तर प्रदेश में आगामी चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
No Previous Comments found.