सरकारी जमीन पर चला प्रशासन का पीला पंजा राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाही
बकानी : वर्षो पुराना पक्का निर्माण जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त किया अवेध अतिक्रमण बकानी रमेश शर्मा पंचायत समिति बकानी क्षेत्र अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण में बड़ा बंद रहे अतिक्रमण को प्रशासन में ध्वस्त किया रटलाई एवं बकानी दोनों थाना का भारी पुलिस बल की मौजूदगी मे हटाया गया अतिक्रमण अति कमी महिला राधाबाई व उसके पुत्र द्वारा प्रशासन का अतिक्रमण हटाने में विरोध किया बार-बार सरपंच श्रीमती सुनीता शर्मा के पति विनोद शर्मा को धमकियां दी ग्राम वासियों की भीड़ जमा रही बकानी तहसील के बड़बड़ गांव की चिकित्सालय की भूमि से हटाया गया अतिक्रमण बकानी तहसीलदार गजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा गठित टीम सहित प्रशासन सहित पुलिस बल रहा मौजूद आवेदन अतिक्रमण हटाने हेतु तहसीलदार गजेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में दोनों थाने से भारी पुलिस बल तैनात किया गया सावल मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया इस दौरान पुलिस टीम एवं प्रशासन राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुए पुराने पंचायत भवन को सावल मशीन से हटाकर जमींदोन्ज किया प्रभारी डॉक्टर हर्ष महबूब ने अवगत कराया की बजट के दौरान शीघ्र ही भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ होने से चिकित्सा सुविधाओं का आम जन को लाभ प्राप्त होगा
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.