बकानी में समारोहपूर्वक 70वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया

बकानी-पंचायत समिति परिसर बकानी में समारोहपूर्वक 70वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लाह के साथ प्रधान मोतीलाल  एरवाल की अध्यक्षता में मनाया गया. समस्त संस्थानों में ध्वजारोहण प्रातः काल 7:30 पर किया गया. उपरांत ग्राम पंचायत सरपंच अंकित बरेठा द्वारा ध्वजारोहणकर शहीद स्मारक पर शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन समर्पित किया. राष्ट्रगान के उपरांत प्रधानाचार्य द्वारा राष्ट्र के संदेश सुनाया गया. वहीं पूर्व प्रधान एवं विधायक रहे बकानी वासी संपत राज जैन की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन समर्पित किया. ध्वजारोहण विकास अधिकारी एवं प्रधान तहसीलदार की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया. ध्वज सलामी स्थानीय थाना के जवानों द्वारा दी गई. शहीदों को श्रद्धा सुमन समर्पित किये. 

समस्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा पीटी परेड सलामी दी गई. समस्त विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया. सामूहिक नृत्य एकल नृत्य एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रदान की गई. कार्यक्रम अंतर्गत नगर में उत्कृष्ट कार्य करने पर सामाजिक संस्थाओं से चुनीत कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. सरकारी विभागों में उत्तम कार्य हेतु कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया. विकास अधिकारी द्वारा प्रदेश सरकार का संदेश सुनाया गया. कार्यक्रम में भाग लेने पर समस्त छात्र-छात्राओं को विकास विभाग की ओर से सम्मानित किया गया.

रिपोर्टर-रमेश चंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.