त्रैमासिक स्वास्थ्य शिविर एवं जन जागरूक कार्यक्रम

बालोद : आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार तथा जिला आयुष अधिकारी बालोद के मार्गदर्शन में आयुष ग्राम योजना अंतर्गत आयुष ग्राम बिरेतरा में आज दिनांक 11/1/2025 को प्रातः 10बजे से सायं 4 बजे तक शासकीय आयुर्वेद औषधालय बिरेतरा के आयुर्वेद चिकित्सा दल द्वारा निःशुल्क त्रैमासिक  स्वास्थ्य शिविर एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन  धन्वंतरि भगवान की पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ भाजपा जिला महामंत्री श्री राकेश यादव जी, ग्राम पंचायत बिरेतरा के सरपंच श्री मति दुर्गा शोरी ,ग्राम  प्रमुख श्री चुनु राम साहू जी , श्री अरुण साहू जी,श्री विजय साहू जी ,श्री मुकेश साहू, श्री खिलूँ राम साहू लोंडि के कर कमलो से हुआ | शिविर प्रभारी डॉ संजय चंद्रवंशी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, डॉ राजेश कुमार झारिया, डॉ पूर्णिमा नायक,आयुर्वेद फार्मासिस्ट श्री दुलार दास, श्री अरविंद ठाकुर औषधालय सेवक श्री रामचंद्र, सुश्री संगीता पी.टी.एस. श्री मति सेवंती  यादव उपस्थित होकर सहयोग किये| उक्त शिविर में  कुल 149 रोगी लाभान्वित हुए जिसमे 149 रोगियों की  ब्लड प्रेशर जांच  एवं  135 रोगियों की मधुमेह जांच एवं  79  रोगियों की रक्त परीक्षण एवं 89 रोगियों की नेत्र जांच की गई एवं रोगानुसार औषधि वितरण एवम् आहार-विहार की जानकारी दी गई। सभी को आयुर्वेद काढ़ा पिलाया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनो को  संक्रामक रोगों से बचाव के  बारे मे तथा दिनचर्या एवं ऋतुचर्या पालन के संबंध में जानकारी भी दी गई। स्थानीय स्तर पर पाए जाने वाले औषधीय पौधे जैसे वासा, नीम, तुलसी, गिलोय, अर्जुन , अदरक आदि के औषधीय प्रयोग की जानकारी दी गई।

रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.