पिकअप की टक्कर से 4 वर्षीय बालक की मौत

बांका : कटोरिया थाना क्षेत्र में पिकअप की टक्कर से 4 वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक घर के पास ही सड़क किनारे घूम रहा था। आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम को हटाया। घटना के बाद एक घंटे तक जाम लग रहा। स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुधवार की शाम कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुल्लीसार गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से 4 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुझार टोला निवासी बुधन पुझार का 4 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार घर से निकलकर सड़क किनारे घूम रहा था। इस दौरान सूर्य से कटोरिया की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने पीयूष कुमार को जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

रिपोर्टर : आशीष गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.