चांदन प्रखंड के 6 पंचायत में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न ,आज ही होगी मतगणना ,तैयारी पूरी
बिहार : बांका जिले के चांदन प्रखंड क्षेत्र में 3 दिसंबर मंगलवार को सुबह 7:00 बजे से 12 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रारंभ हो गया था। प्रशासन के द्वारा सभी 12 मतदान केंद्र पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन तैनात की गई है। चांदन प्रखंड के 6 पैक्स, ग्राम पंचायत चांदन पैक्स, कुसुमजोरी पैक्स, उत्तरी वारने पैक्स, धनुवसार पैक्स, पूर्वी कटसकरा एवं असूढा पैक्स में चुनाव हो रहे कुल मतदाताओं की संख्या 5825 में लगभग 4079 मतदाताओं ने मतदान कर 9 अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला आज मंगलवार को होगा। चुनाव को लेकर बेलहर एसटीपीओ रजकिशोर कुमार चांदन बीडीओ अजेश कुमार चांदन सीओ रविकांत कुमार, सहित अन्य अधिकारी सुबह से मतदान केंद्र पर निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण करने में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व महिला- पुरुष जवानों को तैनात किया गया था। मतदान संपन्न होने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतपेटी को वज्रगृह में जमा कराया गया जहां दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया। मतगणना आज ही शाम 7:00 बजे से करायी जाएगी। चांदन बीडीओ आजेश कुमार बताया कि मतगणना के लिए भी सभी प्रशासनिक तैयारी कर ली गई है ।
रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू
No Previous Comments found.