चांदन सरकार भवन में प्रधानमंत्री आवास के लिए लगा ग्राम सभा

बिहार - बांका जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय के सरकार भवन में बुधवार को ग्राम पंचायत चांदन मुखिया अनिल कुमार के नेतृत्व में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा के पूर्व चांदन पंचायत के मुखिया अनिल कुमार मंडल के द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र से पंचायत भर के क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन ऑनलाइन करने हेतु मंगलवार को प्रचार प्रसार किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर सरकार भवन में आवेदन देने के लिए जमा हो गए। एवं विधिवत जानकारी प्राप्त करते हुए आवेदन ऑनलाइन भरना प्रारंभ कर दिया है। चांदन बीडीओ अजेश कुमार चांदन सरकार भवन में उपस्थित होकर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास आवेदन करने के लिए विधिवत जानकारियां दी। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास इच्छुक लाभुक को पहले अपना आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास फार्म में फोटो रहित फॉर्म, बैंक पासबुक, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, एवं उससे संबंधित सभी का आधार कार्ड ऑनलाइन करना होगा। जिन्हें जॉब कार्ड नहीं है उन्हें जॉब कार्ड बनवा कर देना होगा। फिर आपके ऑनलाइन आवेदन के आधार पर प्रधानमंत्री आवास सहायक जांच कर चिन्हित करेंगे। चांदन बीडीओ अजेश कुमार ने बताया कि विभागीय  आदेश अनुसार चांदन प्रखंड के हर पंचायत में ग्रामसभा का आयोजन कर प्रधानमंत्री आवास ऑनलाइन आवेदन के लिए ग्रामीणों को जागरूक करना होगा। ताकि कोई गरीब जानकारी के अभाव में छूट नहीं जाय। इसके लिए प्रत्येक पंचायत में प्रचार प्रसार कर ऑनलाइन आवेदन फरवरी तक होगी।

रिपोर्टर - राकेश कुमार बच्चू  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.