ग्राम कचहरी सरपंच, उप सरपंच, न्याय मित्र, सचिव का हुआ प्रशिक्षण
![](news-pic/2025/January/22-January-2025/b-banka-220125153937.jpeg)
बांका - ग्राम कचहरी सरपंच, उप सरपंच, न्याय मित्र, सचिव का हुआ प्रशिक्षण बिहार, बांका जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को चांदन प्रखंड के 9 पंचायतों के सरपंच उप सरपंच न्याय मित्र एवं सचिव का गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। परियोजना निदेशक, बिहार राज्य संसाधन संस्थान पंचायती राज बिहार पटना के आदेश एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी, बांका आदेश के आलोक में ग्राम कचहरी से संबंधित पंचायत E-Gram Kachahari पोर्टल एवं New Criminal Law विषय पर चांदन प्रखंड के 9 पंचायत(असुढा,उत्तरी कसवा वसिला, उत्तरी वारने, कुसुमजोरी, कोरिया, गौरीपुर, चांदन, चाँदवारी एवं दक्षिणी कसवा वसिला)के ग्राम कचहरी के सरपंच/उपसरपंच/न्यायमित्र/ग्राम कचहरी सचिव को दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कल्याण कुमार पंचायत सचिव, जयशंकर प्रसाद (न्यायमित्र-बोड़ा सुईया), रविन्द्र कुमार पंडित प्रखंड कार्यपालक सहायक, ऋषिदेव कुमार डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण दिया गया, शक्ति सोनकर भारती, अभिषेक कुमार, प्रकाश कुमार वर्णवाल, चिकू कुमार चंद्रवंशी, चंद्रेश कुमार, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, बरुण कुमार गुप्ता, रणधीर कुमार पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक उपस्थित थे।
रिपोर्टर -राकेश कुमार बच्चू
No Previous Comments found.