बरेली मिशनरी के असर दार पादरियों ने कोर्ट की आंखों में झोंका धूल
बरेली : बरेली मिशनरी के असर दार पादरियों ने कोर्ट की आंखों में झोंका धूल फर्जी कागजात के आधार पर ली अंतरिम जमानत। अब बरेली कोर्ट ने विलियम दिलावर ,आन्नद सेमसन, और पादरी सुनील के मैसी को जारी किया धारा 340 का नोटिस। इन के हक में शपथ-पत्र देने वालों को भी नोटिस जारी किए गए। कई वर्षों से पुलिस प्रशासन और कोर्ट की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं ।बरेली, बदायूं, ब शाहजहांपुर नॉर्थ इंडिया रीजनल कॉन्फ्रेंस के नाम को बदल कर संपत्ति को 20अरब में बेच डाला।
संस्था मैथोडिस्ट चर्च इन इंडिया की 12 शाखाएं हैं जिसमें मुख्य रूप से उत्तर भारत में जो शाखाएं चलती हैं जिसमें नॉर्थ इंडिया रीजनल कॉन्फ्रेंस , मुरादाबाद रीजनल कॉन्फ्रेंस, आगरा रीजनल कॉन्फ्रेंस और लखनऊ रीजनल कॉन्फ्रेंस।
हर रीजनल कॉन्फ्रेंस का अपना एक एग्जीक्यूटिव बोर्ड है अन्य एग्जीक्यूटिव बोर्ड के पदाधिकारी द्वारा लगभग 20 से 22 अरब की कीमत बाली संपत्तियों को बेचा गया है।जिसमें शामिल है। परविन्द्र मैसी, पादरी न्यूटन परमार, पादरी शिवचंद, पादरी राजीव मैसी, पादरी विजय हैरिसन,विलियम दिलावर,पादरी सुनील कुमार मसीह ,पादरी बी आर के लाल ,पादरी ई पी सैमुअल ,आनन्द सैमसन जैसे लोग। इसमें कुछ लोगों के नाम गैर जमानती वारंट भी जारी किए गए।
पादरी एलबर्ट बेंजाविन ने बताया बरेली : मेथोडिस्ट चर्च की बेशकीमती जमीन को धोखाधड़ी से बेचने के आरोपित पादरी सुनील के मसीह, विलियम दिलावर ने फर्जी कागजात बनवाकर गुरुवार दिनांक को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। प्रभारी सीजेएम श्वेता यादव ने जमानत देने से इन्कार किया, तब अंतरिम जमानत अर्जी सेशन कोर्ट में पेश की गई। सेशन कोर्ट ने पादरी को अंतरिम जमानत पर रिहा किए जाने के आदेश दिए हैं। वर्ष 2012 में डीआइजी के आदेश पर सुनील के मसीह, आनंद सैमसन समेत सात आरोपितों के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। बीते दिनों सीजेएम कोर्ट ने आरोपियों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए सभी को फरार घोषित कर दिया था। पुलिस प्रशासन उनको तलाश कर रही था।
गुरुवार को पादरी सुनील के मसीह व आनंद सैमसन विलियम दिलावर ने फर्जी कागजात बनवाकर कोर्ट में सरेंडर करके अंतरिम जमानत हासिल कर ली है। अपराधी गणों ने मुंबई निबंधक कार्यालय की फर्जी मोहर बनाकर फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर मैथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च इन सदर्न एशिया की लगभग 20 अरब रुपए की चल अचल सम्पत्ति बेंच दी
और सब पैसा लापता है।
रिपोर्टर : अनूप कुमार
No Previous Comments found.