बीजेपी ने मारा चौका ,कांग्रेस का हाल बेहाल , सोरोस पर खुला राज
संसद में इन दिनों अडाणी और जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर बवाल मचा हुआ है. जहां एक तरफ राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव एकता का संदेश दे रहा है, वहीं अडाणी मामले पर कांग्रेस अकेली खड़ी है, जबकि इंडिया गठबंधन की बाकी पार्टियां दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही। और फिर, भाजपा ने जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं, लेकिन यहां भी विपक्षी दलों की ओर से कोई ठोस बचाव नहीं दिखाई दे रहा। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस सोरोस के साथ मिलकर भारत की आर्थिक स्थिरता को कमजोर करने की साजिश कर रही है, लेकिन विपक्षी दल चुप हैं, और कांग्रेस अकेले ही इस घमासान में फंसी हुई है ..और फंसती ही जा रही है .. राहुल गाँधी और उनकी मां सोनिया गांधी को लगातर बीजेपी घेर रही है ..बीजेपी ना केवल संसद में बल्कि सोशल मीडिया पर भी लगातार कांग्रेस को घेर रही है ...एक्स पर बीजेपी ने पोस्ट कर लिखा कि सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं, बल्कि उनकी मां व कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी भारतीय अर्थव्यवस्था को चौपट करने और देश को अस्थिर करने के लिए जॉर्ज सोरोस के भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ा रही हैं।
जरा सोचिए, जॉर्ज सोरोस-सोनिया गांधी का ये रिश्ता क्या कहलाता है...?
इतना ही नहीं बीजेपी ने एक वीडियो भी शेयर की इस वीडियो में क्या कुछ बीजेपी ने आरोप लगाए..कुल मिलाकर बीजेपी का साफ कहना है कि भारत में जो भी भारत विरोधी गतिविधियां हैं , वो सोरोस के सहारे कांग्रेस कर रही है . हम आगे पहले आपको कुछ और बताएं ....उससे पहले ये जान लीजिए कि आखिर जॉर्ज सोरोस है कौन , जिसको लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हावी है ..दरसल 12 अगस्त, 1930 को जॉर्ज सोरोस का जन्म हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के यहूदी परिवार में हुआ। हिटलर के नाज़ी जर्मनी में यहूदियों का जब नरसंहार किया जा रहा था, तब सोरोस बच निकले। बाद में वो कम्यूनिस्ट देश छोड़कर पश्चिमी देश में बस गए। सोरोस ने शेयर मार्केट में पैसे लगाकर करीब 44 अरब डॉलर की कमाई की। साल 1979 में सोरोस ने ओपन सोसाइटी फाउंडेशन की स्थापना की, जो अब लगभग 120 देशों में काम करती है। जॉर्ज सोरोस के ओपन सोसाइटी फाउंडेशन (OSF) पर भारत में सरकारी नीतियों का विरोध करने वाले एनजीओ और एक्टिविस्ट की फंडिंग करने का आरोप लगता रहा है. फिर भी गांधी परिवार की एक्टिविटी इन लोगों के साथ देखी गई है ..और इसीलिए बीजेपी इस मुद्दे को लेकर हावी है ..
वहीं ऐसा नहीं कि जॉर्ज सोरोस पर केवल बीजेपी की ऐसा पक्ष रखती हो ..क्योंकि अब तो कांग्रेस की सहयोगी पार्टियां भी इस मुद्दे पर चुप्पी साध रही है , या ऐसा बयान दे रही है कि इशारा कर रहा है कि सोरोस का मुद्दा कहीं ना कहीं सही जरूर हो सकता है . जैसे विपक्षी कांग्रेस की प्रमुख सहयोगी समाजवादी पार्टी ने पूरे मामले से ही किनारा कर लिया है।समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने संसद सत्र के बाहर बातचीत में कहा कि-
पार्टी ना तो सोरोस मुद्दे के साथ है और और ना ही अडानी मुद्दे के साथ हैं। सपा चाहती है कि संसद लगातार चलती रहे। मैं समझती हूं कि शीतकालीन सत्र को चलाने में दोनों पक्ष के लोग सहयोग देंगे। संविधान पर चर्चा होनी है और समाजवादी पार्टी उसमें हिस्सा भी लेगी।
अब देखा जाए तो कांग्रेस जॉर्ज सोरोस के साथ अपने रिश्तों को लेकर घिर चुकी है ...भाजपा ने आरोप लगाया है कि गांधी परिवार भारत की आर्थिक अस्थिरता में सोरोस का साथ दे रहा है। जबकि विपक्षी दल भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं, इससे साफ है कि कांग्रेस के पास अपनी सफाई देने के लिए कोई ठोस जवाब नहीं है।इसीलिए अब वो रोज अडानी के मुद्दे पर संसद के बाहर बीजेपी को घेर रही है...कभी अडानी नाम के बैग तो कभी हाथो में तिरंगा लेकर उसे राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रही है ... आज तो हाथो में देश को बिकने नहीं देंगे कि तख्तियां लेकर नजर आई .... लेकिन जिस तरह से सोरोस के मुद्दे पर अपने ही गठबंधन के साथी कांग्रेस से मुंह मोड़ रहे हैं, तो कांग्रेस के लिए खुद को बचाना और भी मुश्किल होने वाला है ..
No Previous Comments found.