कर्नाटक में कांग्रेस ने राम मंदिर आंदोलन से जुड़े 30 साल पुराने मामले खोले.. ||

राम लला हम आएंगे , मंदिर वहीं बनाएंगे ..............ये बात सदियों से इस देश में गूंजती रही ...इस देश के लोगों के सीने में एक आग सदियों से जलती रही ...जो अब जल्द ही शांत होने वाली हैं ...क्योंकि राम लला अब जल्द ही अपने सिंघासन पर दोबारा विराजमान होने जा रहे हैं . अयोध्या का राम मंदिर बनकर तैयार है , मंदिर को बस अपने राम लला का इंतजार है .. और 22 जनवरी को ये इंतजार भी खत्म हो जाएगा .. देश में ये 22 जनवरी दीपावली से कम नहीं होगी ...जब एक बार फिर श्री राम की वापसी होने जा रही है ... पूरे देश में एक उत्साह है , एक उमंग है , भाजपा भी इस उत्साह में पंख लगा रही है .....मगर अफसोस कि कोई है , जो इस बेमिसाल वक्त पर भी नफरत से बाज नहीं आ रहा है ...और वो है कांग्रेस पार्टी ....जी हां वही कांग्रेस पार्टी , जिसके लिए राम मंदिर कभी कोई मुद्दा ही नहीं था. मगर अब जब राम मंदिर बन चुका है , और इसका फायदा बीजेपी को मिलना तय है ,, तो ऐसे वक्त में कांग्रेस ने गढ़े मुद्दे उखाड़ने शुरू कर दिए हैं .

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.