राम मंदिर के रखवाले चंपत राय की कहानी जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे
अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार है ...इसी 22 जनवरी को रामलला अपने मंदिर में विराजमान हो जाएँगे ....इस दिन का सभी को बेसब्री से ना जाने कबसे इंतजार है .. हजारों लोगों ने इसी दिन के लिए तो संघर्ष किया था... राममंदिर बनने के सफर में कई लोगों का नाम हमेशा याद किया जाएगा ..लेकिन इन नामों में एक नाम ऐसा है , जिसमें राममंदिर के लिए अपने जीवन को अब राम मंदिर के लिए ही न्यौछावर कर दिया ..और यकीनन 22 जनवरी का दिन उस शख्स के लिए सबसे खास होगा .. हम बात कर रहे हैं VHP के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की .. राम मंदिर के निर्माण में VHP के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय का बड़ा किरदार है...इतना बड़ा कि उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए अपना पूरा जीवन खपा दिया , यहां तक की शादी भी नहीं की ....देखिए ये खास रिपोर्ट -
No Previous Comments found.