मालदीव को भारतवासियों ने सिखाया सबक, ना घर का रहा ना घाट का ||

भारत देश में कितना दम है , और इस देश में कितनी ताकत है , ये सब जानते हैं , फिर भी कभी कभार इस देश को चुनौती देने की कोशिश कर ही दी जाती है . मगर जो भी ऐसी हरकत करता है , वो मुंह की जरूर खाता है ..कुछ ऐसा ही हुआ मुठ्ठी भर जनसंख्या वाले मालदीव के साथ .. जिसने भारत जैसे देश के और पीएम मोदी के खिलाफ कुछ बोलने की जुर्रत कर डाली ..  पीएम मोदी के लक्षद्वीप जाने के बाद फोटो पोस्ट करना, लक्षद्वीप की सुंदरता की देशभर में चर्चा शुरू होने के बाद मामला जब मालदीव तक पहुंचा.. तो मालदीव को ऐसी मिर्ची लगी कि उसके मंत्रियों ने भारत के बारे में भला-बुरा कहने के साथ ही पीएम मोदी के खिलाफ जहर तक उगल दिया .. मगर मालदीव ये भूल गए था , कि वो उंगली किसपर उठा रहा है , औऱ इसका परिणाम आखिर क्या हो सकता है .

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.