रामलला का एक्टिव भक्त, जो इंदौर से दौड़ते - दौड़ते अयोध्या पहुंचेगा
अयोध्या में रामलला का मंदिर बनकर तैयार है, और पूरे देश में जश्न का माहौल है ..अब जाकर पूरी दुनिया को पता चल रहा है कि इस देश में आखिर राम नाम का महत्व क्या है .. इस देश में राम नाम के भक्त आखिर कितने है , और राम नाम में शक्ति आखिर कितनी है ..पूरे देश के लोग इस वक्त अयोध्या जाना चाहते हैं .. चाहते हैं कि उनको भी रामलला के दर्शन हो सके ..मगर इसी बीच कुछ भक्त ऐसे भी है , जिनकी रामलला को लेकर अगल ही दीवानगी देखने को मिल रही है .. कोई राम लला के लिए कुछ विशेष तैयार कर रहा है ,, तो कोई दौड़कर रामलला के द्वार जा रहा है ...जी हां इन्ही दीवानों में एक नाम है अंतरराष्ट्रीय धावक कार्तिक जोशी का , जो इंदौर से दौड़ते- दौड़ते अयोध्या पहुंचने वाले हैं ....
No Previous Comments found.