सीएम योगी ने रामलला के दर्शन बनाए आसान , फ्री में एक गाड़ी घुमाएगी अयोध्या

अयोध्या में राम मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया गया है .. रामलला के दर्शन के लिए लोग बेताब हैं ..हांलाकी अभी जिस तरह की भीड़ हो रही हैं ,, उसे देखने के बाद घर के बुजु्र्गों को वहां ले जाने के लिए कड़ी मशक्त करनी होगी ..इसीलिए कई लोग अभी ये हिम्मत नहीं दिखा पा रहे हैं... क्योंकि इसमें रिस्क भी हैं , और डर भी .. भीड़ के बीच बुजुर्गों को दस तरह की परेशानियां हो सकती है ..अगर आपके घर में भी बुर्जुग हैं , तो आप इस बात को अच्छी तरह से समझ पाएंगे .. वहीं गर्भवती महिलाओं और दिव्यागों को भी काफी दिक्कतें होती हैं ...हांलाकि इस समस्या को यूपी के सीएम योगी भी समझते हैं , इसीलिए उन्होंने इस परेशानी का हल पहले से खोज रखा गया .. बड़ी संख्या में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए योगी सरकार ने व्यापक तैयारियां की हैं..इसी क्रम में सरकार श्रीरामलला के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को राम मंदिर और हनुमान गढ़ी तक पहुंचाने के लिए ई कार्ट चलाएगी... ये ई कार्ट या गोल्फ कार्ट बुजुर्गों, दिव्यांगों और गर्भवती महिलाओं के लिए निशुल्क रहेंगे ... इस योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है ..अयोध्या विकास प्राधिकरण ने निजी औद्योगिक घरानों को प्रस्ताव भेज दिया है ..  ये प्रयास किया जा रहा है कि निजी औद्योगिक घराने अपने सीएसआर फंड के माध्यम से अयोध्या में इस सेवा के लिए डोनेशन प्रदान करें, ताकि बुजुर्गों, दिव्यांगों और गर्भवती महिलाओं को राहत प्रदान की जा सके.वहीं अयोध्या विकास प्राधिकरण का फैसिलिटी मैनेजमेंट पार्टनर कवच ग्लोबल जल्द ही 650 ई कार्ट्स को रोड पर उतारने जा रहा है..और कई ई कार्ट्स अयोध्या में दिख भी रहे हैं ...अब इससे फायदा क्या होगा , पहले वो जान लिजिए - 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.