Dhruv Rathee के जरिए विदेश से नफरत फैला रहा विपक्ष .. ? ||
ध्रुव राठी, एक YouTuber जो अक्सर उनकी समझ से परे विषयों पर वीडियो बनाने के लिए फेमस हैं, वो अब एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं , और वजह है पीएम मोदी पर उनकी नई वीडियो .. अब ध्रुव ने भारत में लोकतंत्र की स्थिति पर सवाल उठा दिए हैं , और ये दावा तक कर डाला है कि भारत उत्तर कोरिया और रूस जैसे राज्य की तरह तानाशाही रवैया अपनाने लगा है . उनका वीडियो ऐसा है जिसके लिए कहा जा रहा है , कि उन्होंने मोदी सरकार की धज्जियां उड़ी दी हैं ...
कहा जा रहा है , कि गोदी मीडिया की पोल खुल गई है .. और ये भी कहा जा रहा है कि ध्रुव ने सरकार का एक एक काला चिठ्ठा खोल दिया है .. इससे पहले हम आपको कुछ और बताएं ... ये वीडियो देख लीजिए , ये पूरा वीडियो नही है , मगर इससे आप बहुत कुछ समझ जाएंगे ..
ये वीडियो एक छोटा सा पार्ट था ..अब सोचिए पूरी विडियो में क्या क्या होगा ..मगर जर्मनी में बैठा एक य्टूबर भारत की स्थिति पर इतना स्पष्ट नजरिया , इतना रिर्चस कैसे कर सकता है , ये तो सोचे जान वाली बात है ... जिस तरह से वीडियो में देश की जांच एजेंसियों, ईडी और सीबीआई के कामकाज पर भी सवाल उठाए गए हैं... इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ध्रुव राठी पर एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं..
कुछ सोशल मीडिया ने उन्हें उस दौर की भी याद दिलाई है, जब देश में सिर्फ कांग्रेस ही चुनाव जीता करती थी.. ध्रुव राठी को यूट्यूब से कुछ डॉलर मिल जाएंगे. कुछ लोगों के दिल को सुकून मिल जाएगा कि ध्रुव राठी ने मोदी को धो दिया! पर इससे होगा क्या? विपक्ष का काम तो पीएम मोदी को हराना है, जिस काम में विपक्ष लगातार फेल हो रहा है , आरोप प्रत्यारोप बहुत हुए...अगर पार्टी में दम है , जनता का साथ है , तो मोदी सरकार को हराकर भी दिखाना चाहिए .
No Previous Comments found.