भिवंडी में रिक्शा चालक की गला रेतकर निर्मम हत्या, हत्यारा गिरफतार।
भिवंडी : के कल्याण बायपास स्थित राजनोली नाके पर पिंपलास गांव के निवासी आटो रिक्शा चालक दिनेश गणपत भोईर 45 की पैसेंजर बिठाने के विवाद में हुई नोकझोक के कारण हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के समय दिनेश गणपत भोईर ऑटो रिक्शा लेकर अपने घर लौट रहे थे। सरेआम हुई इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक के पुत्र, अजित दिनेश भोईर, की शिकायत के आधार पर कोनगांव पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी आजम इस्माइल शेख को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में हाजिर किया। न्यायालय ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आगे की जांच कोनगांव पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नेताराम मस्के के मार्गदर्शन में की जा रही है।
रिपोटर : मुस्तकीम खान
No Previous Comments found.