महावीर इंटरनेशनल "युवा" ब्यावर केंद्र के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस का आयोजन
ब्यावर-महावीर इंटरनेशनल "युवा" ब्यावर केंद्र के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी 2025 (रविवार) को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, शाहपुरा मोहल्ला, ब्यावर में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल के बच्चों को स्कूल बैग और टॉफियां, बिस्कुट वितरित की गईं। कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी वीर राजेश कुमार भूतड़ा थे।
कार्यक्रम में वीर अमित बंसल, वीर निखिल माहेश्वरी, वीर लव नामा, वीर राजेश भूतड़ा, वीर राजेश मुरारका, वीर राजेश मंत्री, वीर शैलेश शर्मा, वीर सत्यकाम दाधीच, वीरा नेहा भूतड़ा, एक पहल फाउंडेशन के राजेंद्र सोनी और रोशन बादशाह व विद्यालय के ब्रजकिशोर वैष्णव, दिव्या खन्ना, पायल फुलवारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लीला जनागल ने सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया और इस सेवा कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी वीर राजेश कुमार भूतड़ा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर-शैलेश शर्मा
No Previous Comments found.