CAA की सच्चाई मुस्लिम नेता ने बताई


लोकसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक ब्रह्मास्त्र सियासी जंग में मोदी सरकार चला रही है,  अब हाल ही में मोदी सरकार ने ऐसा तीर चलाया है ,कि पूरे देश में हड़ंकप मचा हुआ है .. जिस CAA यानी कि नागरिकता संशोधन नियम पर बवाल हुए थे , प्रदर्शन हुए थे.... उसे अब देश में लागू कर दिया गया है . मगर अभी CAA को लेकर काफी चिंताएं और सवाल , यहां तक की भ्रामक जानकारियां भी फैलाई जा रही है ...कहा जा रहा है कि CAA आने से मुस्लिमों के हक छिन जाएंगे , लेकिन अब एक मुस्लिम ने ही सामने आकर इसकी सच्चाई बताई हैं ... जी हां ...भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता मोहम्मद रफी ने बताया है कि ये कानून कैसे मुस्लिमों के हक से साथ कोई छेड़खानी नहीं करेगा .. 

हाल ही में देश में नागरिकता संशोधन नियम यानी की CAA की अधिसूचना जारी कर दी गई है . CAA के लागू होते ही बगैर दस्तावेज के अब पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, पारसी, ईसाई और जैन समुदाय सभी गैर मुस्लिम समुदाय के लोगों को नागरिकता मिलेगी.... खास बात बस ये है कि इस एक्ट के तहत केवल गैर मुस्लिम समुदाय को ही नागरकिता दी जाएगी ... जिसके बाद मुस्लिम समुदाय में कई तरह की अफवाहें फैल गई हैं ..  जैसे CAA की वजह से मुस्लिमों के अधिकार छिन जाएंगे और ये अफवाहें ज्यादातर विपक्ष के द्वारा फैलाई जा रही है .. मगर अब एक तरफ जहां विपक्ष इसको लेकर एजेंडा बनाते हुए मुस्लिम वर्ग को सीएए कानून के प्रति गलत आगाह कर रहा है..... तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी इसको लेकर कोई भ्रम न पालने की बात कह रही है..... इसी महत्वपूर्ण मसले और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता मोहम्मद रफी ने कहा कि देश में सबको समान अधिकार प्राप्त है सभी देश के नागरिक हैं.... विपक्ष के बहकावे में न आएं। इस कानून से मुस्लिम वर्ग को डरने की जरूरत नहीं है...आइए सुनाते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा - 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.