पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आजीविका स्वाद संगम (दीदी कैंटीन) का शुभारंभ

छतरपुर-पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आगंतुक एवं जनमानस की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आजीविका स्वाद संगम (दीदी कैंटीन) का शुभारंभ कार्यक्रम किया गया। जिला पंचायत के माध्यम से स्वास्थ्य सहायता समूह द्वारा पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन के संरक्षण में कैंटीन की स्थापना की गई है। मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत द्वारा उन्नत संकुल स्तरीय संगठन को कैंटीन स्थापना हेतु वित्तीय सहायता की गई है। संगठन द्वारा कैंटीन स्थापना उपरांत स्व सहायता समूह की समस्याओं को स्थाई रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कैंटीन प्रारंभ करने का अवसर दिया गया है। इस हेतु होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट भोपाल से 15 दिवस का प्रशिक्षण करवाया गया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा समूह को कैंटीन स्थापना हेतु स्थान पानी एवं बिजली आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस कैंटीन में कार्यालयीन स्टाफ के साथ-साथ आगंतुक, शिकायतकर्ता एवं जन सामान्य कैंटीन की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। कैंटीन में चाय, नाश्ता, खाना आदि किफायती दरों में उपलब्ध है। साफ सफाई, गुणवत्ता अच्छी रहेगी। कलेक्टर जिला छतरपुर पार्थ जायसवाल, पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन, जिला पंचायत अधिकारी तपस्या परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, छतरपुर विधायक ललिता यादव द्वारा फीता काटकर कैंटीन का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ पश्चात परिसर में एक बैठक आयोजित हुई "दीदी कैंटीन" के विषय में चर्चा की गई।

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन छतरपुर से जिला प्रयोजन प्रबंधक श्याम गौतम, जिला प्रबंधक प्रतिमा गुप्ता, सुमित खरे, विकास खंड प्रबंधक छतरपुर (कैंटीन प्रभारी)- सुरभि अग्रवाल एवं लीना गुप्ता, कृष्ण कुमार मिश्रा, अरविंद पांडे तथा दीदी कैंटीन संचालक स्व सहायता समूह ग्राम सौरा से रितु कुशवाहा, आशा कुशवाहा, जानकी कुशवाहा एवं गणमान्य नागरिक, मीडिया बंधु व पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- कुलदीप सक्सेना 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.