अखिलेश के अंदर घुसी औरंगजेब आत्मा , सीएम योगी ने ललकारा
यूपी की सियासत में वो होता है , जो कहीं भी नहीं होता ... यहां हिंदुत्व की राजनीति से लेकर बयानों की जंग पूरे देश में अलग पहचान रखती है ..और बात जब एक समाजवादी के बीच और एक महंत के बीच सियासी मैदान में हो तो तरकश से ऐसे तीर निकलते हैं , जो सुर्खियां बन जाते हैं ..यहां कोई किसी से कम नहीं है ..यही वजह से कि यहां सीएम योगी अपनी बातों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं , उनका ही अखिलेश यादव भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं.. वहीं एक बार फिर दोनों के बीच हिंदुत्व को लेकर बहस छिड़ गई है .... अखिलेश यादव ने तो महंतों को ही माफिया कह डाला तो आज सीएम योगी ने भी उनको मुंहतोड़ जवाब देकर कह दिया कि अखिलेश यादव के अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है ..देखिए ये रिपोर्ट -
No Previous Comments found.