सुब्रत रॉय के निधन के बाद अब सहारा के निवेशकों के 25,000 करोड़ रु. का क्या होगा?
सहारा ग्रुप के संस्थापक सुब्रत रॉय भले ही अब हमारे बीच न रहें हो लेकिन जीते जी उनका जलवा पूरी दुनिया ने देखा है.... उनके बेटों की शादी पर लखनऊ में अमिताभ बच्चन ही नहीं पूरा बॉलीवुड नाचा था... सारे बड़े नेता पहुंचे थे... उन दिनों में सहारा का जलवा चरम पर था...सहारा ने फाइनेंशियल कारोबार के अलावा मीडिया चैनल, भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सर, एयरलाइंस, एंबी वैली जैसा छोटा शहर बसा लिया था... लेकिन उनके निधन के बाद अब ये सब डूब गया है या बंद होने की कगार पर है...वही इसी बीच ये चर्चाएं तेज हो गई हैं कि सहारा में निवेशकों के पैसों का क्या होगा...वो उन्हें वापस मिलेगा या वो भी डूब जाएगा....देखिए ये रिपोर्ट....
No Previous Comments found.