डीग जिले के नगर क्षेत्र से विधायक एवं गृह राज्यमंत्री जवाहर बेड़म के गृह जिले के कामा क्षेत्र में बेलगाम खनन माफिया
भरतपुर : खुलेआम दिनदहाड़े अवैध खनन करके केंद्र सरकार द्वारा NCR क्षेत्र के लिए जारी किए गए GRAP नियमों को की खुलेआम उड़ा रहे है धज्जियां। प्राप्त जानकारी अनुसार खनन माफिया खुलेआम विस्फोटकों से बड़े-बड़े पहाड़ों का मिटा रहा नामो-निशान जिसमे गुरुवार को भी खनन माफियों द्वारा बेखौफ होकर अवैध ब्लास्टिंग से राजस्थान के नांगल इलाके से सटे हरियाणा इलाके में गिरा दिया गया विशाल पहाड़। कामां में पहाड़ी क्षेत्र के नांगल में धडल्ले से जारी है अवैध खनन। गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण NCR में ग्रैप के नियम है लागू। पूरे NCR क्षेत्र में खनन व क्रेशर गतिविधियों पर लगी है पूरी तरह से रोक। रोक के बावजूद अवैध विस्फोट से ध्वस्त किया विशाल पहाड़। पहाडी क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम चल रहे क्रेशर व खनन व ओवरलोड। स्थानीय लोगों का कहना है कि खनिज विभाग, प्रदूषण नियंत्रण व स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा है पूरा खेल।
रिपोर्टर : रीना
No Previous Comments found.