डीग जिले के कामा क्षेत्र में भाजपा राज में भी कांग्रेस मंत्री के खास आदमियों द्वारा फर्जी मनरेगा चलाए जाने का मामला सामने आया।
डीग : प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत उदाका में 125 श्रमिकों की कथित फर्जी मिस्ट्रोल चलाकर लाखों रुपए के फर्जीवाड़ा के तहत उठाया जा रहा हैं भुगतान। ग्राम पंचायत उदाका में जिस तरह कांग्रेस राज में चलता था फर्जीवाड़ा अब उसी तरह भाजपा राज में भी चल रहा है कथित फर्जीवाड़ा। प्राप्त जानकारी अनुसार क्षेत्र में अबतक हो चुका है करोड़ों का भ्रष्टाचार तथा विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की कथित सांठगांठ से चल रहा है फर्जीवाड़ा जिसमें अबतक हो चुका है करोड़ों का भ्रष्टाचार। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन से उक्त मामले की शिकायत करने के बाद भी नहीं हो रही है कार्यवाही उल्टा शिकायत दर्ज कराने वालो पर ही बनाया जा रहा है दवाब। आरटीआई के तहत सूचना मांगने वाले लोगों को भी नहीं दी जा रही है जानकारी क्योंकि सूचना मिलने पर प्रत्येक गांव के लोगों को पता चल जाएगा सरपंच का भ्रष्टाचार। बड़ा सवाल आखिर कब तक चलेगा मनरेगा योजना में भष्टाचार, कामां पंचायत समिति भष्टाचार में है अव्वल। कामा विधायक नोक्षम चौधरी से है जनता को उम्मीदे की उनके द्वारा भष्टाचार मुक्त होगी मनरेगा योजना।
रिपोर्टर : रीना
No Previous Comments found.