लोकसभा चुनाव और स्वच्छता ग्राहियों में है तगड़ा कनेक्शन , विपक्ष को अब मिलेगी हार |
इन दिनों यूपी का लखनऊ प्रदर्शनों का अड्डा बना जरूर है , मगर सरकार धीरे धीरे इसका हल निकाल ही रही है.. एक तरफ लोकसभा चुनाव है , तो दूसरी तरफ ये प्रदर्शन सरकार को नुकसान पहुंचा सकते हैं . इसीलिए सरकार कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं दिख रही है ..न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत कार्य कर रहे ग्रामीण स्वच्छताग्राही कर्मचारी संघ के कर्मचारीयों का बीते कई महिने से धरना चल रहा था .. न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर वो अड़े थे .. योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे ...मगर 1 दिन पहले कुछ ऐसा हो गया , जिसके बाद योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे , योगी सरकार जिंदाबद के नारों में तब्दील हो गए , जी जहां , योगी सरकार ने इस मामले में ऐसा दांव चला , कि विपक्ष की हार तो तय हो ही गई है , साथ ही बीजेपी को मजबूती भी मिल गई है ..
ये नाचते , गाते , रंग उड़ाते और झूमते लोग , कोई और नहीं है ,बल्कि यूपी के ग्रामीण स्वच्छताग्राही कर्मचारी हैं , तो अपने हक की लड़ाई लंबे समय से लड़ रहे थे . आखिरकार इनका संघर्ष रंग लाया ..और सरकार को झुकना ही पड़ा .. और अब 2 महीने से अधिक समय से न्यूनतम वेतन मान का शासनादेश जारी किए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे बड़ी संख्या में ग्रामीण स्वच्छता ग्राहियों के दिन बहुरने वाले हैं...लेकिन जब पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर स्वच्छता ग्राहियों को ये सूचना दी गई की आप लोगों की मांग को सरकार ने संज्ञान में लिया है और एक हफ्ते के भीतर कमेटी के निर्णय के अनुसार न्यूनतम मानदेय का निर्धारण कर दिया जाएगा तो अधिकारियों के इस आश्वासन के बाद स्वच्छता ग्राहियों में खुशी की लहर दौड़ गई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाए गए.... ग्रामीण स्वच्छता ग्राहियों ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हम लोगों को दिए गए वादों को पूरा कर रहे हैं तो हम लोगों की जिम्मेदारी है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का साथ देंगे.... स्वच्छता ग्राहियों में इस जीत का श्रेय ग्रामीण स्वच्छता ग्राही संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर तिवारी को दिया है..... धरना स्थल इको गार्डन में जब स्वच्छता ग्राहियों ने सुना कि उनके न्यूनतम वेतन का निर्धारण कर दिया गया है तो वह सब खुशी से झूम उठे और डीजे पर जमकर थिरकने लगे.... महिला पुरुष सभी ने एक साथ मिलकर जमकर नृत्य किया और हवा में गुलाल उड़ाया .. एक दूसरे का मुंह मीठा किया और बधाइयां दी.... महिलाओं ने मंगल गीत गाए और योगी बाबा जिंदाबाद के नारे लगा.2 महीने के संघर्ष का फल मिलने के बाद सभी स्वच्छता ग्राही जमकर झूमे और देर शाम खुशी-खुशी अपने घरों को रवाना हो गए.... वही धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर तिवारी ने बताया कि दूर दराज से आए सभी लोगों को तो भेज दिया गया है लेकिन जब तक शासनादेश नहीं मिल जाएगा तब तक हम कुछ स्वच्छा ग्राहियों के साथ धरना स्थल पर बैठे रहेंगे...
देखा जाए तो लोकसभा के वक्त एक बड़े मामले को होशियारी से योगी सरकार ने निपटा दिया , अब इसका फायदा उसे मिलना तो तय है ... अब जब बीजेपी यूपी मं 80 सीटों को जीतने का दावा कर रही है , तो फिर एक- एक मत उसके लिए बड़ा जरूरी है ..ऐसे में बीजेपी समझती है , कि अगर किसी को नाराज किया , तो किसी भी सीट पर उसको नुकसान उठाना पड़ सकता है ..
No Previous Comments found.