चार दिवसीय टूर्नामेंट में गंगधार ने बाजी मारी
डग - गंगधार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वाधान में जेताखेड़ी मार्ग पर स्थित मैदान में 16 टीमो के बीच चार दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका मंगलवार को फाइनल मैच के साथ समापन हुआ। फाइनल मैच गंगधार तलावली के बीच हुआ जिसमें तलावली ने पहले बैटिंग करते हुए गंगधार 102 रनों का लक्ष्य दिया। वही गंगधार द्वारा बैटिंग करते हुए 9 ओवर में 102 रन का लक्ष्य पाकर टूर्नामेंट जीत लिया गगंधार की टीम विजेता रही वहीं तलावली की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को गंगधार हीरालाल वर्मा की ओर से 21000 का इनाम दिया गया दूसरा इनाम विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से 11000 का तलावली की टीम को दिया गया। मैच में मैन ऑफ द सीरीज भोला माली रहा वहीं मैन ऑफ द मैच सोनू मेहर रहा। फाइनल में मैन ऑफ द मैच शुभम कोदिया रहा वहीं टूर्नामेंट का इमर्जिंग प्लेयर वैभव डायमा को चुना गया फाइनल मैच के दौरान पूर्व सरपंच राजेश नीमा, कुमोद शर्मा, दिलीप मोरी संजयदास बैरागी हरिओम शर्मा मनीष मिश्रा बंसीलाल राठौर जितेंद्र देवड़ा भगवती दास बैरागी संतोष परमार आशीष भट्ट प्रमोद निगम सहित के लोग जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। क्रिकेट टूर्नामेंट समिति द्वारा सभी दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर - धरम सिंह
No Previous Comments found.