पुलिस थाना आसरेली में रेझिंग डे सप्ताह मनाया गया।
![](news-pic/2025/January/09-January-2025/b-gadchiroli-090125185938.jpeg)
गडचिरोली : महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले में पोलिस दादालोरा खिड़की के माध्यम से पुलिस थाना आसरेली में हर साल के अनुसार मनाया गया। २ जनवरी 1961 को महाराष्ट्र पोलिस दल का स्थापना हुआ था। इसी उपलक्ष्य में पुलिस और जनता का संबंध निकट होने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक श्री मा. नीलोत्पल सा, अप्पर पुलिस अधीक्षक मा. यतिश देशमुख, अप्पर पुलिस अधीक्षक मा, एम रमेश. अप्पर पुलिस अधीक्षक लोढा सा. मा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्री, संदेश नाईक, इनके मार्गदर्शन में आसरेली के थानेदार श्री, समाधान दौड इनके नेतृत्व में २ जनवरी से 8 जनवरी तक यह सप्ताह मनाया गया। इस कालावधि में २ जनवरी के दिन स्थानीय राजे धर्मराव हायस्कूल तथा माध्यमिक विद्यालय और जि प केंद्रीय प्राथमिक शाला आसरेली के छात्राओं के समक्ष शस्त्र प्रदर्शन और संबंधित जानकारी दिये। ३ जनवरी के दिन श्रीनिवास हायस्कूल, अंकिसा के छात्राओं को सायबर गुन्हा, लैंगिक अत्याचार, तथा अनसुचित जाती और जमाती संबंधी कायदा कानून की जानकारी दिए। 4 जनवरी को भगवंतराव आश्रम शाला के छात्र और गाव के नागरिकों को लेकर गाव में जुलूस निकालकर व्यसनमुक्ती मार्गदर्शन हुआ। 5 जनवरी को पुलिस थाना के अधिकारी, अंमलदार, कर्मचारी तथा सी आर पी एफ के अधिकारी, कर्मचारियों से मिलकर थाना और गाव में वृक्षारोपण हुआ। 6,7 औ8 जनवरी को छात्र तथा नागरिकों को कानून की जानकारी, प्रभात फेरी और शहीद सिपाही स्व, रवि चौधरी चौक परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर प्रस्तुत पुलिस रेझिंग डे सप्ताह का समारोप हुआ।
रिपोर्टर : चंद्रशेखर पुलगम
No Previous Comments found.