अनुसूचित जाति जागृति संघ गावां ने मनाया कांशीराम जी की 18 वीं परिनिर्वाण दिवस
गिरिडीह : आज गावां प्रखंड अंतर्गत अंबेडकर भवन गावां में मान्यवर साहब कांशीराम जी का 18 वीं परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। सबसे पहले मान्यवर साहब कांशीराम जी के तसवीर पर माल्यार्पण किया गया,उसके बाद कांशीराम जी के जीवनी पर चर्चा की गई, बैठक में उपस्थित संघ के सदस्यों ने कहा कि मान्यवर साहब कांशीराम जी एक महान समाज सुधारक एंव राजनीतिक थे जिन्होंने भारतीय वर्ण व्यवस्था में बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण और उत्थान के लिये कार्य किया! अपने जीवन को समाज के गरीब, वंचित और शोषित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित किया इसके लिए आपके संघर्ष और सिद्धांत हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। परिनिर्वाण दिवस में अनुसूचित जाति जागृति संघ के अध्यक्ष सुरेश रविदास,रविदास महासभा सचिव संजय दास,अध्यक्ष मोहन रविदास,सेरुवा मुखिया गुरुसहाय रबिदास,संजय पासवान,बिरने उपमुखिया बबलू दास,उदय मुसहर,टिंकु अम्बेडकर,जयनारायण रविदास,जितेंद्र रविदास जी उपस्थित थे।
रिपोर्टर : सचिन सिंह
No Previous Comments found.