तिसरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लास से फहराया गया तिरंगा

तिसरी गिरीडीह-26 जनवरी 2025 को देश के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गिरिडीह जिला के तिसरी प्रखंड में उत्साह का माहौल दिखा. गणतंत्र दिवस को लेकर प्रखंड मुख्यालय ब्लॉक में प्रखंड बिकास पदाधिकारी मनीष कुमार, वही तिसरी थाना में इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो तिसरी पंचायत भवन में तिसरी मुखिया किशोरी साव, भारतीय स्टेट बैंक में मैनेजर जयंत बरनवाल, एसएसबी कैंप में उमेद सिंह, वन विभाग बिट ऑफिस में वन प्रभारी अभिमित राज, बिजली ऑफिस में  एसडीओ प्रदीप कुमार राय चंदौरी में मंडल अध्यक्ष सुनिल साव, दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रिंसप्ल जन्मजय प्रियदर्शी, गोल्डेन फ्यूचर पब्लिक स्कूल में  डारेक्टर कारू बरनवाल, वही बरनवाल धर्मशाला में मोहन बरनवाल, तिसरी भाजपा कार्यालय में सुनिल शर्मा, भंडारी पंचायत भवन में मुखिया पिंकेश सिंह, कस्तूरवा विद्यालय में वार्डन सीखा कुमारी, गुमगी पंचायत भवन में मुखिया सोनी कुमारी, खटपोंक पंचायत भवन में मुखिया जानकी यादव, थानसिंडीह पंचायत भवन में मुखिया रोहिता देवी, सहित कई सरकारी और गैर सरकारी स्थानों में हर्षो हुलास से झंडोत्तोलन किया गया. जिसमें सुभाष चन्द्र बोस अमर रहे भारत माता कि जय 26 जनवरी अमर रहे सहित विभिन्न देश भक्ति नारे लगाए गए और जमकर मिठाई बांटी गई 26 जनवरी की खुशी पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गिरजा मैदान में बच्चों के बीच खेल कूद कराया जा रहा है वही झंडा तोलन के बाद बीडीओ मनीष कुमार सभी क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दिए.

इस मौके पर सीओ अखिलेश प्रसाद एस आई संजय टुडू, माला सिंहा, रविंद्र पंडीत, रिंकू बरनवाल कपिल यादव, गोपी रविदास, राजन कुमार, प्रमूख राजकूमार यादव,समाजसेवी  इब्राहिम अंसारी, डा. देवव्रत कुमार बीईओ रंजीत कुमार,संतोष गुप्ता , पंकज साहा , लक्ष्मण मोदी, बिकास मंडल, सहित ब्लॉक के कई कर्मी एंव गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

रिपोर्टर–आंनद बरनवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.