गिरिडीह में स्टडी केयर अकेडमी ने गणतंत्र दिवस पर किया झंडोत्तोलन
गिरिडीह-स्टडी केयर अकेडमी में 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन कर भव्य समारोह का आयोजित किया गया। इस अवसर पर अकैडमी के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने मिलकर राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानित किया और देश की अखंडता और संप्रभुता की शपथ ली।
समारोह की शुरुआत सुबह10 बजे गणतंत्र दिवस के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराने से हुई। अकैडमी के निदेशक और प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण किया और देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद छात्रों ने देशभक्ति गीत गाए, जिनमें ‘वन्दे मातरम्’ और ‘सारे जहाँ से अच्छा’ प्रमुख थे।
इस आयोजन में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में जिब्राइल जी, राजेंद्र सर, अकबर सर, परवेज सर, सरफुद्दीन सर, युसूफ सर, गोपाल जी, अहमद राजा, शहादत, अलाउद्दीन, अन्य अभिभावक गण,शिक्षक:-बाबूजान सर, शौकत सर,अमित सर,महफूज सर, इरफान सर, सरफराज सर, वसीम सर, सुमित सर, मंटू सर और सभी छात्र एवं छात्राएं एकजुट होकर गणतंत्र दिवस की महत्व को महसूस किया और एक नए उत्साह के साथ देश की सेवा करने का संकल्प लिया।
समारोह के समापन पर निर्देशक:- इरफान सर ने छात्रों को संविधान और लोकतंत्र के महत्व के बारे में बताया और उन्हें नागरिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया और अपने अधिकारों के बारे में जानने को प्रेरित किया। यह भी बताया कि जब तक हम शिक्षा हासिल नहीं करेंगे तब तक हम अपनी संविधान की महत्ता को नहीं समझ पाएंगे, इसलिए हमें शिक्षा प्राप्त करना बहुत ही आवश्यक है।
रिपोर्टर-आशीष भदानी
No Previous Comments found.