गर्लफ्रेंड का चक्कर, करोड़ो की अकूत संपत्ति...अतीक से ज्यादा रंगबाज निकला साला सद्दाम

माफिया अतीक अहमद ने जिस तरह से उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, प्रतापगढ़ और लखनऊ सहित कई जिलों में जमीनों पर अवैध कब्जे करके अरबों की संपत्ति बनाई उसमें वो अकेले नहीं था...माफिया गैंगस्टर अतीक अहमद के काले कारनामों में उसका पूरा कुनबा शामिल था...इसमें उसके परिजनों के साथ रिश्तेदार तक शामिल थे....पत्नी, बच्चों से लेकर भाई, बहन, बहनोई, साले तक उसकी शह पर गैर-कानूनी काम किया करते थे...इनमें से एक नाम काफी चर्चित है और वो है अतीक के भाई अशरफ के साले सद्दाम का...जिसके कारनामें अपने जीजाओं से भी बड़े हैं...चलिए आपको बताते है उसके काले कारमानों के बारे में....

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.