गीडा थाना क्षेत्र में प्रेम में बौखलाए प्रेमी ने प्रेमिका की कर दी हत्या
गीडा - सनकी प्रेमी की खौफनाक करतूत,कहीं और शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका की कार से रौंदकर की हत्या गोरखपुर की गीड़ा पुलिस ने एक ऐसे सनकी आशिक को गिरफ्तार किया है।जिसने अपनी सनक में प्रेमिका की कार से रौद कर हत्या कर दिया।जानकारी के अनुसार प्रेमिका कि कहीं और शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने कालेज जा रही है।प्रेमिका की कार से रौद कर हत्या कर दिया और फरार हो गया। पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के अंदर इस सनकी प्रेमी को गिरफ्तार कर।घटना में इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर कार को भी बरामद कर लिया है। गीडा थाना क्षेत्र बरहुआ की रहने वाली युवती की 18 तारीख को कॉलेज जाते समय कार से रौद कर हत्या कर दी गई।जिसके बाद परिजनों ने उसके प्रेमी के खिलाफ लिखित शिकायत किया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए महज 24 घंटे के अंदर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद कर लिया है।प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी गोरखपुर ने बताया कि
गीडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपित अभियुक्त प्रिन्स यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी गणेशपुर सुकरौली थाना हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया हैं।
दिनांक 18.09.2024 को सुबह करीब 10.30 बजे मुकदमे के वादी की बहन घर से कॉलेज जाने के लिए गाँव के सामने सहजनवां गोरखपुर रोड पर बन्धे के तरफ खड़ी होकर ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रही थी।तभी लगभग 10.45 बजे सहजनवां की तरफ से प्रिन्स यादव ने स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी से आकर उन्हे टक्कर मार दिया जिससे उनकी मौत हो गयी।अभियुक्त प्रिंस यादव का ननिहाल मृतका के गांव में है। प्रिंस यादव पीड़ित की बहन से शादी करने के लिए काफी दिनों से दबाव बना रहा था । वादी की बहन द्वारा शादी से इंकार कर दिया गया जिससे नाराज होकर प्रिंस यादव ने अपनी प्रेमिका की कार से रौंद कर निर्मम हत्या कर दिया।
रिपोर्टर-हरिगोबिन्द चौबे की रिपोर्ट
No Previous Comments found.