आम आदमी पार्टी प्रमुख राधिका राठवा और भाजपा जिला पंचायत सदस्य के बीच तू तू मै मै

छोटा उदेपुर : छोटा उदेपुर जिले के पानवड़ में रास्ते पर आम आदमी पार्टी प्रमुख राठिका राठवा और  भाजपा जिला सदस्य की बोलाचली के वीडियो वायरल हुआ। जो की सी न्यूज वीडियो की पुष्टि नहीं करता  लेकिन प्राप्त विगत अनुसार ग्यारह तारीख को होनेवाला पोग्राम के स्थान को लेकर तू तू में में हुई थी। आम आदमी पार्टी के डेडियापाड़ा विधानसभा विधायक चेतर वसावा आने वाला था ।बाद में कार्यक्रम रद्द किया गया। वीडियो में आम आदमी पार्टी प्रमुख राधिका राठवा जिला सदस्य सुरेशभाई को  हमारे पोग्राम में दखल देने वाला कोन?जैसे तुम तुम्हारा काम करो हम हमारा काम करे जैसे वीडियो वायरल होने से वीडियो चर्चा में आया। सही में आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम को भाजपा रोक लगा रही हे जैसे सवाल खड़ा होता है? वीडियो वायरल होने से चर्चा जोर पकड़ा।
रिपोर्टर : गुलाब राठवा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.