हरदोई के माधौगंज में बीआरसी पर एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजन
हरदोई : ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू ने कहा कि ग्राम प्रधान व शिक्षक प्राथमिक शिक्षा की रीढ़ हैं समय-समय विद्यालयों के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं वहीं बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर कार्य करते हैं। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से परिषदीय शिक्षा व्यवस्था के लिए चलाई जा रही योजनाओं का बखान किया। उन्होंने कहा कि सरकार बेसिक शिक्षा का बहुत ही विकास किया है।डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनकी जीवन कृतियों के बारे में चर्चा करते हुए ग्राम प्रधान व शिक्षकों से बेहतर सामंजस्य बनाए रखने की बात कही। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश वर्मा व खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम में पहुंचकर शिरकत की इसके साथ ही परिषदीय शिक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण कड़ियों के जुड़े होने की बात कही। खण्ड शिक्षा अधिकारी गिरिजेश कटियार ने कार्यक्रम में शिरकत करने वाले अतिथियों का स्वागत करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही शैक्षिक उन्नयन के लिए योजनाओं की जानकारी बताई। बताया कि 21 विद्यालयों में डिजिटल व्यवस्था है। मौजूद ग्राम प्रधानों से बच्चों और उनके अभिभावकों को मोटिवेट करने की अहम भूमिका में सहयोग प्रदान करें। प्रबन्ध समिति राज्यपाल द्वारा अनुमोदित संस्था है विद्यालय में समिति का चयन करना आवश्यक है। कार्यक्रम का कुशल संचालन एआरपी विमल किशोर पाठक ने किया। इस मौके पर शिक्षक संघ के अनूप दीक्षित, नीरज अवस्थी, सन्तोष वर्मा, डा0नीरज गुप्ता, प्रियतम सिंह, यशपाल सिंह, सुभाष वर्मा, मुकेश कुमार,रजनेश कुमार, मनोज प्रताप सिंह सहित ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापकगण व बीआरसी स्टॉफ के लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर : जितेन्द्र कुमार
No Previous Comments found.