लाला मिश्रीलाल सरस्वती विद्या मन्दिर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
इगलास। लाला मिश्रीलाल सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज इगलास में 76वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण सुबह 10 बजे विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार दीक्षित एवं डॉक्टर सौरभ सोलंकी द्वारा किया गया। इसके बाद घोष के साथ विद्यालय से पथ संचलन शुरू होकर लालपुर गांव फिर लालपुर कॉलोनी उसके बाद मथुरा रोड पर होता हुआ विद्यालय पहुंचा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेम कृष्ण भारद्वाज तहसील प्रचारक ,संजीव कुमार अग्रवाल हरिमोहन अग्रवाल, प्रभात कुमार शर्मा , महेश वर्मा ,गोपाल गौड़,गोपाल शर्मा, कन्हैया लाल बंसल, रामभरोसे, गोलू एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार दीक्षित द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन कर किया। हरिमोहन अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस का महत्व बताया साथ ही साथ ये बताया कि आज़ादी हमे किनके बलिदानों से प्राप्त हुई है। प्रधानाचार्य ने सबका आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद दिया। संचालन प्रमोद कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्टर-इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.