हलाल के नाम पर देश के मुस्लिम वर्ग को मजहब के नाम पर भ्रमित कर रहीं निजी संस्थाएं
कुछ समय पहले टीवी पर एक विज्ञापन आता था....जिसमें पूछा जाता था...कि क्या आपके Toothpaste में नमक है? नमक होने के नाम पर उस प्रोडक्ट की मार्केटिंग इस तरह से की गई कि लोगों को ये लगने लगा कि अगर किसी Toothpaste में नमक ना हो तो वो बेकार है...यानि एक तरह से लोगों के मन में यही धारणा बन गई...वही अब कुछ यही हाल 'हलाल सर्टिफिकेट' को लेकर हो गया है.... देश में बिकने वाले सामानों की गुणवत्ता की जांच कुछ सरकारी संस्थाएं करती हैं...कैसे आइए जानते हैं....
No Previous Comments found.