जयंत चौधरी ने दिया नया नारा अबकी बार गन्ना भी 400 के पार, अखिलेश पर साधा निशाना
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार-प्रसार तेज है. सभी पार्टियां एक से बढ़कर एक तैयारी कर रही हैं... इसी बीच सपा का दामन छोड़कर भाजपा के साथ आए राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी चुनावी हुंकार भरते नजर आ रहे हैं , और पीएम मोदी के नारों को अपने अंदाज में दोहरा रहे हैं .. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं , क्योंकि जयंत चौधरी जब अमरोहा पहुंचे तो उन्होंने, अमरोहा से बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सिंह तंवर के लिए चुनावी सभा में जनता को संबोधित किया ...और इस दौरान राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि देश में एक नारा है अबकी बार 400 पार, हम आ गए हैं गन्ना भी 400 पार जाएगा ..यानी की बीजेपी के साथ आकर उन्होंने नया नारा दे दिया है , कि अबकी बार गन्ना भी 400 के पार
No Previous Comments found.