मिठाई में नींद की गोलियां मिलाकर महिला को खिलाने व चांदी लूट कर ले जाने वाला आरोपी पुलिस के हत्ते चढ़ा

बकानी  : कस्बे में तीन दिनों के पूर्व प्रसाद में  नींद की गोलियां मिलाकर लूट की वारदात करने पर बकानी थाना प्रभारी रामेश्वर मीणा ने अवगत कराया की   मंगल पुत्र रतनलाल कुशवाहा बकानी निवासी को जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसके पास से लूट के जेवरात  डेढ़ किलो चांदी के कड़े व नाक के  लोंग  नगदी पैसे भी बरामद किए पुलिस ने अवगत कराया है कि जेवरात व पैसे के साथ ही  वारदात में मंगल कुशवाह का दोस्त साथी मनीष कुमार ने भी घटना को अंजाम दिया आरोपी के अनुसार एकम पूर्व से ही दोनों साजिश रच रहे थे घटना से पूर्व मेडिकल स्टोर से नींद की गोलियां लेकर आए और मिठाई में मिलाकर पीड़िता गोपाली गुर्जर को यह कहकर खिलाई कि तुम्हारे भाई ने प्रसाद भेजी है मिठाई ग्रहण कर गोपाली गुर्जर  अचेत हालत में हुई तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहल्ले वासियों एवं परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया चोरी के आरोप में पुलिस ने मंगलकुशवाह का दूसरा आरोपी साथी  जो कि बकानी निवासी  मनीष कुमार  नाम होना   तथा फरार होना बताया गया

 

 

रिपोर्टर : रमेश शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.