नॉनोर गांव में मंदिर परिसर के समीप अतिक्रमण को लेकर ग्रामीण परेशान
झालावाड : प्रशासन गांव की ओर पंचायत समिति कार्यालय में श्रीमान तहसीलदार महोदय को ग्रामीणो के द्वारा श्री राम मंदिर के पास भूमि अतिक्रमण के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई गई थी श्रीमान सहायक विकास अधिकारी द्वारा मौके पर पटवारी व ग्राम विकास अधिकारी को मौका निरीक्षण हेतु पाबंद किया गया था जिस बार ग्राम विकास अधिकारी ,पटवारी और सरपंच महोदय के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके स्थल पर पहुंचकर धीरप सिंह / बने सिंह सौधिया मौके पर समझाइए करवाई गई धीरप सिंह सोंधिया के द्वारा सहमति के आधार पर मकान के दक्षिण दिशा से अतिक्रमण को हटाकर मूल पट्टा के अनुसार निर्माण करने पर सहमति ग्रामीणों के मौजूदगी में फैसला लिया गया ।
रिपोर्टर : रमेश शर्मा
No Previous Comments found.