मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को समय पर दिया जाए वेतन - प्रदीप जैन आदित्य

झांसी- आज मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के कार्यालय पर दिया धरना। इस अवसर पर मौके पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य एवं प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा से सफाई कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

                इस संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री एस एन सेंगर से मुलाकात की और सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग ऑल सर्विसेज ग्लोबल कंपनी द्वारा सफाई कर्मचारियों को सरकारी नियमों के अनुसार न्यूनतम वेतन से कम तथा तीन तीन चार चार महीने देरी से वेतन का भुगतान किया जाता है। ऐसे में इतनी महंगाई के दौर में कर्मचारियों के घर का चूल्हा कैसे जलेगा। इसके अलावा वर्दी /कपड़े तथा अन्य सुविधाएं भी समय पर नहीं मिलती हैं। संबंधित कंपनी द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है।
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जाए।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सेंगर ने जुलाई माह का वेतन शीघ्र दिलाए जाने का आश्वासन दिया साथ ही बकाया अन्य महीने का बिल भुगतान करने के लिए भी कहा।

 इस अवसर पर प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा, अनिल रिछारिया, धर्मेंद्र यादव शामिल रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.