डॉ० संदीप के आतिथ्य में जगह जगह ध्वजारोहण, यात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

झाँसी। आज पूरा देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है इस उपलक्ष्य में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजनों के क्रम में सर्वप्रथम श्री गहोई वैश्य पंचायत के पंच डॉक्टर संदीप ने गांधी रोड खुआ मण्डी पर स्थित गोविंद जी मन्दिर पर झांसी के गहोई समाज के पंचो के साथ ध्वजारोहण किया। जिसमें मुख्य रूप से उमेश गुप्ता, संजू डेंगरे, प्रकाश नेता, नितिन सरावगी, केदार गुप्ता, प्रदीप नगरिया, राधे श्याम नीखरा, विशाल गुप्ता, ओम प्रकाश विश्वरी, अनील पटवारी उपस्थित रहे। तत्पश्चात बड़ा बाजार स्थित मालिन के चौराहे समीप बजाजा बाजार व्यापार सेवा समिति द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया जिसमें समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी के साथ राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा, सदर विधायक रवि शर्मा उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर अतुल दुबे, संजय रेजा (गहोई समाज अध्यक्ष), राम प्रकाश नाछोला, चंदू जैन, गौरव सहगल, सत्य प्रकाश गुप्ता, महेश सरावगी, मनोज अग्रवाल, डॉली जैन, बालकृष्ण डेंगरे, सुभाष चौरसिया, सुनील अग्रवाल, मुकेश राय, मुकेश शर्मा, विनीता, पंकज अग्रवाल, नीरज रेजा, निखिल गुप्ता, बल्ले पटवारी बबलू, कृष्णकांत नौगरिया उपस्थित रहे। अगला कार्यक्रम मोसकोर्ट मॉडर्न पब्लिक भट्टा गाँव द्वारा तिरंगा यात्रा आयोजित की गयी। जिसमें अतिथि के रूप में डॉ० संदीप सरावगी के साथ क्षेत्रीय सभासद अमित राय उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाने के बाद तिरंगा यात्रा प्रारम्भ हुई, इस यात्रा का विशेष आकर्षण राष्ट्रीय ध्वज रहा जिसकी लंबाई 100 मीटर थी। यात्रा भट्टागाँव मेन चौराहे से प्रारंभ होकर परदेसी मोहल्ला जाकर समाप्त हुई। यात्रा में विद्यालय के डायरेक्टर मोहम्मद हस्सान अंसारी के साथ लगभग तीन सौ छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। 

अगला कार्यक्रम महारानी झांसी एसोसिएशन ऑफ़ द डीफ खंडेराव गेट नेहरू युवा समिति द्वारा आयोजित किया गया। जहां अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ० संदीप के साथ संतराम पेंटर उपस्थित रहे। यहां मूंग बाजार बालक बालिकाओं द्वारा कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति की गई। समस्त कार्यक्रमों के अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, राजू सेन, राकेश अहिरवार, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, महेंद्र रायकवार, मास्टर मुन्नालाल, कमल मेहता आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.