अनंता के माध्यम से समाज में बदलाव हेतु प्रयासरत महिलाओं की कहानियों को पहुँचाया आमजन तक
झांसी: महिला एवं बाल विकास विभाग उ०प्र० द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अन्तर्गत जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार आज जनपद स्तर पर अनंता (प्रेरक महिलाओं तथा बालिकाओं की पहचान व सम्मान) मेगा ईवेन्ट अनंता के माध्यम से समाज में बदलाव हेतु प्रयासरत महिलाओं की प्रेरक कहानियों को जनपद स्तर पर विभिन्न माध्यमों जैसे टी०वी०, रेडियो, एफ०एम०, कम्यूनिटी रोडियो, टॉक शो, गोष्ठियों, अखबार आदि के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा स्नेहा गुप्ता (बाल विकास परियोजना अधिकारी), सिस्टर मौली (अधीक्षिका, सेण्ट ज्यूइस फाउण्डलिंग होम),नीति शास्त्री (सामाजिक कार्यकर्ता), किरन रावत (महिला थानाध्यक्ष), नेहा मिश्रा (असिस्टेंट प्रोफेसर, बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी), परवीन खान (सदस्य, बाल कल्याण समिति), दीप्ती सक्सेना (सदस्य, बाल कल्याण समिति), रानी चौबे (सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड), आसमां खान (प्रवक्ता, सूरज प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज), रूपम अग्रवाल (अध्यक्ष, नवप्रभात संस्था), लगन लक्षकार (जूडो खिलाड़ी), नीलम सारंगी (अध्यक्ष, बेकार को आकार संस्था), प्रगति शर्मा (घटना नियंत्रण अधिकारी, नागरिक सुरक्षा), नीतू सिंह (महिला थानाध्यक्ष), कल्पना दुबे (अध्यक्ष, महिला हेल्पलाइन विकास समिति) को सम्मान पत्र व मुमेन्टो वितरित कर सम्मानित किया गया व उनको महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पॉन्सरशिप योजना, व महिला हेल्पलाइन नं०-1090 व 181, 112. 102 और चाइल्ड हेल्पलाइन नं०-1098 के बारे में विस्तृत रूप से बताया और साथ में यह भी बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में बालिकाओं को संरक्षित एवं सशक्त बनाना है।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन कार्यालय से सुरेन्द्र कुमार पटेल जिला प्रोबेशन अधिकारी व नीरज तिवारी (कनिष्ठ सहायक), जिला बाल संरक्षण इकाई से दीपिका त्रिवेदी (संरक्षण अधिकारी), विनोद पाल (आउटरीच कार्यकर्ता), रंजीत यादव (डाटा एनलिस्ट), शारूक (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) व कमलेश कुमार (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी), चाइल्ड हेल्पलाइन से आलोक कुमार (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर), रोहिणी यादव (परामर्शदाता), अरबाज खान (सुपरवाइजर), हिमाँशु विश्वकर्मा (सुपरवाइजर), रेखा करोठिया (केसवर्कर), पियूष पटेल (केसवर्कर), सोनू (केसवर्कर) आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.