कक्षा 8 की छात्रा एक दिन के लिए बनी जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी
झांसी: प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए 90 दिवसीय विशेष अभियान मिशन शक्ति भेज पांच संचालित किया जा रहा है इसके अंतर्गत आज जनपद झांसी से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बड़ागांव की छात्रा कक्षा 8 की छात्रा द्रौपदी कुशवाहा को प्रतीकात्मक रूप से एक दिन के लिए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बनाया गया। मौके पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित उपस्थित समस्त अपर संख्या अधिकारी द्वारा छात्र द्रौपदी कुशवाहा का पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया गया।
जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुजान सिंह लोधी द्वारा छात्र द्रौपदी कुशवाहा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गई छात्र द्रौपदी कुशवाहा द्वारा विचार व्यक्त किया गया कि वह आज बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय में संपादित किया जा रहे विभिन्न कार्यों से भी अवगत कराया गया।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.