महाबल सिंह एवं रामबाबू गुर्जर की पुण्य स्मृति में अखिल भारतीय दंगल का आयोजन
झांसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्व. महाबल सिंह व स्व. रामबाबू गुर्जर की पुण्य स्मृति में दिनांक 20/11/2024 को अपराहृन 12ः00 से बजे अखिल भारतीय दंगल ग्राम करारी में झॉसी सदर विधायक पं. रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ है। करारी में आयोजित दंगल में पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मेरठ, देवास, उज्जैन, सोनीपत, हरियाणा, आदि विभिन्न क्षेत्रों के पहलवान ने भाग लिया। कार्यक्रम के शुरूआत में बालजी पहलवान द्वारा नगर विधायक रवि शर्मा को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में लगभग 70 कुस्तियॉ करायी गयी। नगर विधायक ने पहली कुश्ती में हरियाणा के सुमित व दिल्ली के सोहेब का हाथ मिलवाकर कुस्ती की शुरूआत की, जिसमें सोहेल ने सुमित को हराकर कुस्ती जीती। इसी क्रम में दूसरी कुस्ती में शिवपुरी के दीपेन्द्र एवं रोहतक के सुदीप की बीच हुई जिसमें सुदीप ने जीत हासिल की।
अन्त में सबसे बडी कुस्ती गुरू हनुमान अखाड़ा दिल्ली के हरदीप एवं बहादुरगढ़ के सुदीप के साथ हुई जो रू0 50,000/- से करायी गयी। नगर विधायक ने जीते हुए पहलवान को फूलमाला पहनाकर व इनाम देकर सम्मानित किया ।
संचालन मेहरबान सिंह मास्टर साहब एवं आभार बालजी गुर्जर ने व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, संदीप सरावगी, जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र सिंह यादव, गोकुल दुबे, अमित साहू, सभासद मुकेश सेनी बंटी, भरत सेन, कैलाश अहिरवार, अमन राय, हर्ष वर्मा (सनी), अमित चिरवारिया, रिंकू गुर्जर, पूर्व सभासद संजय राजपूत, बी0पी0 सिंह गुर्जर, वीरेन्द्र ओझा, डॉ0 अतुल प्रताप, रावराजा गुर्जर, गंधर्व सिंह गुर्जर, दारा सिंह पहलवान आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.