भाजपा प्रत्याशी श्री हरिकृष्ण सिंह ने गारू क्षेत्र का किया दौरा
लातेहार : मनिका विधान सभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी श्री हरिकृष्ण सिंह ने गारू प्रखण्ड के कोटाम,कबरी में जन संपर्क किया उन्होनें कहा कि पिछले पांच साल में महा गठबन्धन की सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया। विकाश के नाम पर जनता को धोखा देने का काम किया है।उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में क्षेत्र में बहुत सारे विकाश का काम हुआ है। प्रदेश में में रघुवर सरकार के कार्यकाल में रोड का जो जाल चारो तरफ बिछाया गया है। कई सारे पुल -पुलिया निर्माण कराया गया। गारू प्रखण्ड के जनता को जिला मुख्यालय जाने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। किंतु भारतीय जनता पार्टी के डबल इंजन के सरकार ने कोटाम के कोयल नदी में पुल निर्माण कराने का काम किया, और सरयू के चोपत नदी में पुल निर्माण कराया गया जिससे यहां की जनता को मुख्यालय जाना आज आसान हो गया है। श्री सिंह कहा कि जो भी विकाश का कार्य थोड़ा बहुत बच्चा है इस बार झारखंड में भाजपा सरकार बनने बाद सभी कार्यों को पूरा किया जाएगा। आज जमीन का मामला बहुत ही गंभीर है जो भूमि संबंधी त्रुटी है भारतीय जनता पार्टी ने अपनी एजेंडा में शमिल किया सर्व प्रथम लातेहार जैसे जिला में जमीन किसी और की और ऑनलाईन में किसी और हो गया है। भाजपा की सरकार बनने पर सर्व प्रथम जमीन को लेकर मिनी सर्वे कराने का काम किया जाएगा। मौके पर मंडल महामंत्री संतोष यादव, मंडल अध्यक्ष सुनेश्वर सिंह, खरवार समाज प्रखण्ड अध्यक्ष श्री शिवकुमार सिंह, यूवा ऊर्जावान कार्यकर्त्ता रघुवर सिंह, योगेन्द्र सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, धनंजय सिंह, सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणा मौजूद रहे।
रिपोर्टर : रामदयाल यादव
No Previous Comments found.