अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बड़ी चूक या केजरीवाल का ही षडंयत्र ?
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में शनिवार की शाम बड़ी चूक हुई. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ग्रेटर कैलाश में पैदल यात्रा कर रहे केजरीवाल पर एक शख्स ने हमला कर दिया. सामने आए वीडियो में एक शख्स अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर लिक्विड फेंकता दिखाई दे रहा है. इस हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया. वीडियो में अरविंद केजरीवाल अपना मुंह पोछते नजर आए. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि आरोपी शख्स ने केजरीवाल पर स्पिरिट फेंका, वो पूर्व सीएम को जिंदा जलाना चाहता था. आरोपी के हाथ में माचिस भी थी.
देखा जाए तो वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा पकड़े जाने से पहले एक व्यक्ति आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल को पकड़ने की कोशिश करता है, फिर अगले ही पल उन पर एक तरल पदार्थ फेंकता है. जिसके बाद केजरीवाल भी पीछे हट जाते हैं और अपना चेहरा साफ करने लगते हैं. वहीं, इस घटना के पीछे आम आदमी पार्टी ने बीजेपी का हाथ बताते हुए केजरीवाल पर हमले का जिम्मेदार ठहराया है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि "ग्रेटर कैलाश विधानसभा के सावित्री नगर इलाके में अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा थी. एक आदमी ने उनके ऊपर हमला किया. मैं भी उनके साथ था और मेरी जैकेट भी भीगी हुई है. उस आदमी ने केजरीवाल के ऊपर स्प्रिट फेंका. हमने सूंघा तो देखा ये स्प्रिट है. यह एक बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था ..
हालांकि बीजेपी इन आरोपो और इस वाक्ये को पूरी तरह से झूठ और नौंकटी करार दे रही है .. जी हां .. एक तरफ दिल्ली विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हैं , तो ऐसे में अरंविद केजरीवाल पर खुद षड्यंत्र रचने का आरोप बीजेपी लगा रही है ..बीजेपी ने एक्स पोस्ट करके इसे केजरीवाल की ही नौकटी करार दिया ... पोस्ट करके बीजेपी ने लिखा कि , हमने तो पहले ही कहा था ये सब नौटंकियाँ शुरू होने वाली हैं....अभी तो यह शुरुआत है, चुनाव आने तक केजरीवाल और भी नौटंकियाँ करेंगे पर दिल्ली की जनता इस बार केजरीवाल का असली चेहरा पहचान चुकी है और उनके बहकावे में नहीं आएगी..इसी के साथ बीजेपी ने एक वीडियो भी शेयर की ..
बीजेपी का कहना मतलब साफ है कि अब केजरीवाल पर हमला हो या खुद पर संकट, लगता है कि उनका असली खेल जनता को दिखाने का है, ताकि चुनावी लहर में वो खुद को सबसे बड़ा शिकार साबित कर सकें..फिलहाल ऐसा है या नहीं ... ये आने वाले दिनों पता चल जाएगा .
No Previous Comments found.