ऑटो सवार स्कूली बच्चों को पिकअप वैन ने मारी टक्कर, एक दर्जन बच्चे घायल
बालूमाथ। ऑटो में सवार गणतंत्र दिवस सामरोह में शामिल हो लौट रहे स्कूली बच्चों को पिकअप वैन से टक्कर हो गई। जिसमें एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए। घटना रविवार की है। जहां बालूमाथ-पांकी मार्ग पर हेरहंज प्रखंड के चिरु के समीप स्कूली बच्चों को लेकर लौट रही ऑटो को विपरीत दिशा से आ रही पिक अप वैन ने टक्कर मार दी। जिसमें एक दर्जन स्कूली बच्चे व दो अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से सभी घायलों को बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक व अन्य अस्पताल कर्मियों ने घायल स्कूली बच्चों की प्राथमिक उपचार किया। बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बारह बच्चों को रिम्स रेफर कर दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एम्बुलेंस के माध्यम से बच्चों को रिम्स भेजा जा रहा है। बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अफरा तफरी का माहौल है।
रिपोर्टर- मो० अरबाज
No Previous Comments found.