फांसी के फंदे पर झूलती मिली 5 लोगों के परिवार की लाश

दिल्ली का बुराड़ी मास सुसाइड केस तो आपको याद ही होगा...जी हां वहीं केस जिसमें 6 साल पहले एक ही परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी...दस लोग फांसी पर लटके पाए गए थे, जबकि परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्य दादी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी...वहीं ऐसा ही एक और मामला आज मध्य प्रदेश से सामने आया है...जहां एक घर के भीतर पांच लोगों के शव फांसी के फंदे पर लटकते हुए पाए गए..हैरानी वाली बात तो ये है कि ये दोनों घटना मिलती जुलती हैं, क्योंकि दोनों घटनाओं की वही तारीख, और वही तरीका है... दिल्ली केस में भी अगले दिन यानी 1 जुलाई 2018 को मौत के बाद सुबह-सुबह  उनके शव घर से बरामद किए गए थे....जैसा कि इस केस में...तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है...अलीराजपुर जिले के वालपुर क्षेत्र के एक घर में पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव फंदे से लटकते हुए पाए जाने से हड़कंप मच गया...पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव एक घर के अंदर पाए गए...जानकारी के अनुसार गुनेरी पंचायत के राउडी गांव के एक घर में राकेश सिंह, पत्नी ललिता, बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय के शव घर में ही फंदे पर लटके मिले...कुछ ग्रामीणों ने हत्या कर शवों को फंदे पर लटकाने की आशंका जताई है...वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है... हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच की जा रही है...परिवार के पड़ोस में रहने वाले लोगों के बयान लिए जा रहे हैं...जल्द ही साफ हो जाएगा कि यह हत्या है या खुदकुशी...खास बात यह है कि इस घटना ने आज के ही दिन यानी 1 जुलाई 2018 को दिल्ली के बुराड़ी में हुई घटना को याद दिला दिया है... बता दें कि दिल्ली के बुराड़ी के मास सुसाइड केस ने पूरे देश को झकझोर कर रखा दिया था... आज यानी 1 जुलाई को इस कांड को पूरे 6 साल बीत चुके हैं... 30 जून 2018 की देर रात 12 बजे से एक बजे के करीब चुंडावत परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी...दस लोग फांसी पर लटके पाए गए, जबकि परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्य दादी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई...अगले दिन यानी 1 जुलाई 2018 को मौत के बाद सुबह-सुबह उनके शव घर से बरामद किए गए थे... 

जाहिर है सामूहिक आत्महत्या का मामला आज से 5 साल पहले दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सामने आया था...यहां 30 जून, 2018 को एक ही परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या की थी...परिवार के लोगों के शव एक ही कमरे में छत की जाल से लटके मिले थे...इसमें बुजुर्ग महिला और 3 बच्चे भी शामिल थे...आत्महत्या के मामले में पुलिस समेत तमाम जांच एजेंसियों के कान खड़े कर दिए थे...बाद में ये मामला अंधभक्ति से जुड़ा निकला था...ऐसे में देखा जाए तो इस परिवार के सभी सदस्यों की मौत के बाद लोगों के जहन में बुराड़ी कांड याद आ रहा है...आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण के चलते कहीं इस परिवार ने भी सुसाइड तो नहीं किया..खैर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है...खुलासा होने के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई पता चलेगी...

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.